राही के ससुराल की कीमती चीज खो देगी अनुपमा, मोटी बा सभी के सामने करेगी बेइज्जत

टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में राही और प्रेम शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

दोनों सभी घर वालों के साथ फोटो क्लिक करवाएंगे और सभी लोग खुश नजर आएंगे.

लेकिन, इस बीच अनुपमा के हाथों से कोठारी परिवार की कीमती चीज खो जाएगी.

तोषू अनु से पूछेगा कि सोफा आसन नहीं मिल रहा है. जिसके बाद दोनों उसे ढूंढने में लग जाएंगे.

फिर मोटी बा भड़क जाएगी और अनु से कहेगी कि मैंने खानदान की सबसे कीमती चीज दी थी और उसे तुमने खो दिया.

फिर मोटी बा अनु को कहेगी कि एक मां अपनी बेटी की शादी में लापरवाह कैसे हो सकती है.

मोटी बा की बातें सुन अनुपमा सहम जाएगी, उसे समझ नहीं आएगा कि वो क्या कहे. अब देखना होगा कि अनु आगे क्या करती है.