राही का गुनहगार निकलेगा 'राघव', क्या होगा जब अनुपमा को चलेगा पता?

टीवी शो अनुपमा में होली के बीच प्रेम को पता चलेगा कि मोटी बा ने उसके एडमीशन के पेपर्स जला दिए थे.

सच्चाई सामने आने के बाद राही, प्रेम और अनुपमा मोटी बा को सुनाएंगे. वहीं प्रेम कोठारी हाउस छोड़कर चला जाएगा.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक बार फिर जेल में जाएगी और कैदियों संग डांस करेगी.

इस दौरान अनुपमा के सामने राघव आ जाएगा और अचानक से बेहोश हो जाएगा.

राघव के हाथ में चोट देख अनु उसमें दवाई लगाएगी और पूछेगी कि उसे ये कैसे लगी. तभी राघव अपना हाथ झटक देगा.

इतने में अनुपमा को एक फोन आएगा और वो बहुत ज्यादा घबरा जाएगी और राही चिल्लाने लगेगी.

वहीं, राही का नाम सुन राघव का चेहरे में डर दिखाई देगा और वो अतीत में चला जाएगा.

शो में आगे पता चलेगा कि राघव ने राही पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसक बचाव में राही ने उसके हाथ में चाकू दे मारा था.

दूसरी ओर, राही का नाम सुनते अनु घर की तरफ दौड़ पड़ेगी. वहीं, राघव की सच्चाई जल्द उसके सामने आएगी.