Anupamaa: लीप से पहले इस एक्टर ने छोड़ा शो, अब नई शुरुआत करती दिखेगी अनुपमा
टीवी शो अनुपमा में लीप आने वाला है. लीप के बाद अनु मुंबई में नई जिंदगी की शुरुआत करेगी.
शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें अनुपमा मुंबई की ट्रेन में लोगों की भीड़ में दिखीं.
अनुपमा को मुंबई में अकेले देखा गया है, ऐसे में वो अपने परिवार को याद करती भी नजर आएगी.
लेकिन, लीप से पहले खबर आ रही है कि अनुपमा के एक एक्टर ने शो छोड़ दिया है.
ये किरदार है मनीष गोयल, जिनकी शो में एंट्री विलेन के रूप में हुई थी, लेकिन बाद में वो निर्दोश निकले थे.
मनीष गोयल ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा- ' कुछ गुडबाय इतने खास होते हैं कि आप उनको भुलाए नहीं भूल पाते.'
शो में मनीष का किरदार राघव अनुपमा से प्यार करने लगता है. लेकिन इस बीच अब उन्होंने शो छोड़ दिया.
वहीं, अब अनुपमा में लीप के बाद कई नए किरदारों की एंट्री हो सकती है, वहीं कुछ पुराने शो छोड़ सकते हैं.