Anupamaa: खून के इल्जाम में जेल जाएगा प्रेम, मोटी बा से निकल सकता है कनेक्शन
टीवी शो अनुपमा में प्रेम के घर लौटने के बाद कोठारी हाउस में पति-पत्नी आएंगे और प्रेम पर अपने बेटे के खून का इल्जाम लगाएंगे.
वहीं, पुलिस भी कोठारी हाउस आएगी और प्रेम को खून के इल्जाम में गिरफ्तार कर लेकर जाएगी.
पुलिस के प्रेम को ले जाता देख राही का हाल बेहाल हो जाएगा और वो बहुत रोएगी. वहीं, सभी घर वाले परेशान हो जाएंगे.
वहीं, राही और अनुपमा को खून से सनी शर्ट मिलेगी और वो पता लगाने की कोशिश करेंगे कि खून किसका है.
लेकिन मोटी बा दोनों से शर्ट छीन लेगी और आग में जला देगी. ऐसे में हो सकता है कि मोटी बा का इस खून से कुछ कनेक्शन हो.
वहीं, प्रेम के जाने से राही बहुत परेशान होगी और अनुपमा उसे संभालेगी. अब देखना होगा कि शो में आगे क्या ट्विस्ट आता है.