Anupamaa: राही-प्रेम को अनुपमा से दूर रखने के लिए ये दांव खेलेगा पराग कोठारी
अनुपमा शो में राही का कोठारी के घर में स्वागत हो गया है. उसके चले जाने से अनुपमा काफी दुखी है.
विदाई के समय मोटी बा अनुपमा से वादा करती है कि वो राही का ख्याल रखेंगी.
अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि गौतम राही के खिलाफ पराग और मोटीबा के कान भरेगा.
गौतम कहेगा कि प्रार्थना ससुराल जाते ही बहू से बेटी बन गई. लेकिन राही अच्छी बहू बन पाएगी या नहीं.
गौतम की बाते सुन पराग राही और प्रेम को अनु से दूर रखने के लिए नया दांव खेलेगा.
वो राही और प्रेम को एक शानदार रेस्टॉरेंट तोहफे में देगा, जिससे वो अनु की रसोईं में ना जा सके.
वहीं, पराग की चाल से दूर राही और प्रेम को जब इस बारे में पता चलेगा वो क्या फैसला लेंगे, ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.