अनुपमा के सामने हाथ जोड़ेगा पराग कोठारी, राही को बहू बनाकर चलेगा नई चाल

टीवी शो अनुपमा में प्रेम की सच्चाई सामने आ जाती है. जिसके बाद अनु उसे थप्पड़ मारती है और राही के साथ रिश्ता खत्म कर देती है.

लेकिन अब शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है जब प्रेम का पिता पराग कोठारी और दादी अनु से हाथ जोड़कर माफी मागेंगे.

अनुपमा को कुछ समझ नहीं आएगा कि आखिर अचानक से ऐसा क्या हो गया और वो बस सन्न रह जाएगी.

पराग कोठारी अनुपमा के घर प्रेम के लिए राही का रिश्ता मागेंगा. ये सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा.

प्रेम भी शॉक रह जाएगा कि आखिर उसके पिता पर इतना बदलाव कैसे आ गया. राही भी ये सब देखकर सोच में पड़ जाएगी.

लेकिन इस दौरान पराग और प्रेम की दादी मोतीबेन आंखों ही आंखों में बातें करेंगे. जिसे देख अनुपमा को आभास होगा कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है.