राही-प्रेम का रिश्ता तोड़ देगी मोटीबा, सामने आएगा अनुपमा का ये सच

स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' में दिखाया जाएगा कि मोटी बा ख्याति को प्रेम और राही की कुंडली मिलवाने के लिए कहेगी.

ख्याति शाह हाउस पहुंचकर अनुपमा से राही की कुंडली मांगती है लेकिन अनु मना करती है. फिर प्रेम ख्याति पर गुस्सा होता है.

शो में आगे दिखाया जाएगा कि मोटी बा प्रेम-राही की कुंडली मिलवाएगी, लेकिन पंडित जी इस शादी के लिए मना कर देंगे.

पंडित जी मोटी बा को बताएंगे कि कुंडली के मुताबिक राही प्रेम की जान के लिए खतरा है.

इसके बाद मोटी बा शाह हाउस जाती है, और अनुपमा को शादी के लिए मना करती है. फिर अनु बताती है कि राही को उसने गोद लिया था.

राही और अनुपमा का सच जानने के बाद मोटी बा ये रिश्ता तोड़ देगी.

शो में आगे देखना होगा कि कैसे अनुपमा अपनी बेटी का रिश्ता बचाती है, वहीं राही और प्रेम क्या फैसला लेंगे.