अनुपमा की इज्जत तार-तार करेगी मोटी बा, राही-प्रेम के रिश्ते पर उठाएगी ऐसे-ऐसे सवाल
टीवी शो अनुपमा में पूरा शाह परिवार कोठारी निवास पहुंचा हुआ है. इस दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिलने वाला है.
अपकमिंग एपिसोड में राही मोटी बा को समझाएगी कि वह शादी से पहले अपना करियर बनाना चाहती है.
मोटी बा का गुस्सा फट जाता है और वो कहती है कि क्या प्रेम-राही को ऐसे ही खुला छोड़ा दिया जाएगा.
प्रेम भी अपनी मोटी बा को समझाने की कोशिश करता है और राही का साथ देता है. लेकिन मोटी बा उसकी भी क्लास लगा देती है.
प्रेम के बोलने पर पराग कोठारी उसे चुप करवाता है. तभी राही उसे समझाती है कि प्रेम के सपनों का मजाक ना उड़ाए.
वहीं, मोटी बा के सवालों पर अनुपमा भी उन्हें पलटकर जवाब देगी. अब देखना होगा कि आगे प्रेम-राही का रिश्ता क्या मोड़ लेगा.