""

प्रेम-राही को रोमांस करता देख लेंगी मोटी बा, अनुपमा की परवरिश पर उठाएगी सवाल

टीवी शो अनुपमा में मोटी बा की तबियत खराब होने के बाद राही प्रेम को कोठारी निवास रहने के लिए भेज देती है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम राही को बहुत मिस करेगा. फिर राही वहां चोरी छिपे उससे मिलने पहुंच जाएगी.

फिर मोटी बा को गुस्सा आएगा कि प्रेम के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है और वो कमरे की चाभी ले आएंगी और दरवाजा खोल देंगी.

मोटी बा प्रेम और राही को साथ में एक ही कमरे में चोरी छिपे रोमांस करते पकड़ लेंगी और हंगामा खड़ा कर देंगी.

मोटी बा गुस्से में कृष्ण कुंज फोन करेंगी और अनुपमा को खूब जली-कटी सुनाएंगी.

इतना ही नहीं मोटी बा अनुपमा की परवरिश पर भी सवाल उठाएंगी. अब अनु इस समस्या को कैसे ठीक करेगी ये आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा.