सेंट्रल जेल में राघव मचाएगा आतंक, अनुपमा को देखकर करेगा अटैग
टीवी शो अनुपमा में राही ससुराल पहुंच गई है, और अब होली का त्योहार मनाया जाएगा.
अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाह और कोठारी परिवार एक साथ मिलकर होली खेलेंगे.
लेकिन अनुपमा ऑर्डर देने के लिए सेंट्रल जेल पहुंचेगी जहां सारे कैदी उसे घूरना शुरू कर देंगे.
कैदियों के डरावने चेहरे देख अनुपमा और भी ज्यादा डर जाएगी. फिर जेलर उसे बताएगा कि सालों से यहां कोई औरत नहीं आई है.
इस दौरान कैदी 204 जिसका नाम राघव है, वो अपना आपा खो देगा. राघव गुस्से में आकार अनुपमा को प्लेट मारेगा.
इस बाद जेल में कैदी होली खेल रहे होंगे. तभी राघव पर कोई लाल रंग डाल देगा.
इतने में अनुपमा राघव के सामने आ जाएगी और राघव चिल्लाने लग जाएगा, कि उसने खून नहीं किया है.