Anupamaa: प्रेम के घर शादी का शगुन लेकर जाएगी अनुपमा, गुस्से में पराग कहेगा ये बात
टीवी शो अनुपमा में अब तक दिखाया गया था कि राही प्रेम के घर पहुंचती है और मोटी बा अनु को इसके लिए खूब सुनाती है.
वहीं, अगले दिन घर वापस पहुंचने के बाद राही और प्रेम अनु से माफी मांगते हैं. दोनों अनुपमा से कहेंगे कि वो अब कोई गलती नहीं करेंगे.
शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा शगुन लेकर कोठारी परिवार जाएगी और कहेगी कि राही को मोटी की बात समझ आ गई है.
लेकिन पराग को शादी का शगुन मंजूर नहीं होगा। वो कहेगा कि राही भले ही शादी के लिए तैयार हो गई है, लेकिन प्रेम नहीं है.
इसके बाद ख्याति अनुपमा के हाथ से शगुन लेती है. अनुपमा प्रेम का टीका करती है और शादी के लिए उसे शगुन देती है.