Anupamaa Spoiler: खून से लथपथ घर पहुंचेगा प्रेम, राही के सामने आएगी ये सच्चाई
टीवी शो अनुपमा में मोहित प्रेम की ड्रिंक पर दवा मिलाकर उसे नशे में कर देता है.
नशे की हालत में प्रेम गुंडो से लड़ाई करता है, जिसका बाद वो घर वापस नहीं लौटता.
घर पर राही और सभी लोग प्रेम के लिए परेशान होते हैं और पराग को भी अपने बेटे की चिंता सताती है.
रोते-रोते राही का हाल बुरा हो जाता है और वो मोटी बा से कहती है कि उसका मंगलसूत्र टूट गया है.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम घर वापस लौट आएगा और राही को गले लगाएगा.
सभी लोग प्रेम को बैठाएंगे. इस दौरान प्रेम बोलेगा कि उसे कुछ भी याद नहीं है कि वो रात भर कहा था.
फिर जब राही प्रेम से कपड़े बदलने के लिए कहेगी तो उसकी शर्ट पर खून से लथपथ देख सभी लोग डर जाएंगे.
वहीं, अब शो में राही को मोहित का बड़ा राज पता चलेगा. जिसके बाद शो में ट्विस्ट देखने को मिलेगा.