प्रेम के लिए पराग कोठारी राही-अनुपमा का इस तरह करेगा इस्तेमाल
टीवी शो अनुपमा में प्रेम की सच्चाई सामने आने के बाद बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
राही प्रेम को खूब सुनाती है और उससे अपना रिश्ता खत्म कर देती है. प्रेम उसे खूब मनाने की कोशिश करता है.
वहीं, प्रेम का पिता और दादी उसे घर वापस लाने के लिए नई चाल चलते हैं और अनु के घर पहुंचते हैं.
पराग कोठारी अनुपमा से माफी मांगता है और राही का रिश्ता प्रेम के लिए मांगता है.
इस दौरान प्रेम की दादी और पराग आंखों ही आंखों में कुछ बाते करते हैं. जिसका आभास अनु को हो जाता है.
अनुपमा अब क्या कदम उठाएगी और कैसे पराग की सच्चाई सामने लाएगी, ये अपकमिंग शो में ही पता चलेगा.