Anupamaa: प्रेम को कोठारी निवास से बाहर फेंकेगा पराग, खुलेगा ये बड़ा राज
रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' में राही मोटी बा के सामने प्रेम से शादी करने के लिए मना कर देगी.
मोटी बा और अनुपमा के बीच बहस होगी, जिसके बाद प्रेम अनुपमा का साथ देगा और पराग कोठारी भड़क जाएगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग प्रेम की गर्दन पकड़कर उसे घर से बाहर फेंक देगा.
प्रेम का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा और वो पराग और ख्याति को अपनी मां का कातिल कहेगा.
प्रेम गुस्से में कहेगा कि- 'आप दोनों की वजह से मेरी मां ने खुदकुशी की'
प्रेम की बाते सुनकर ख्याति को दुख पहुंचेगा और वो रोने लग जाएगी वहीं, पराग कोठारी गुस्से में ही नजर आएगा.
इस दौरान प्रेम के चाचा उसे सच बताना चाहेंगे, लेकिन पराग उन्हें रोक देगा. अब प्रेम की मां की सच्चाई क्या है ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.