मकर संक्रांति पर अनुपमा का होगा प्रेम की मां से सामना

टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. अनु अपने बेटी राही के साथ मिलकर मंदिर के बाहर भंडारा करवाएगी.

इस मंदिर में एक रईस महिला की एंट्री होगी. जो अपने बच्चे के लिए चुनरी चढ़ाने पहुंची है. उसकी चुनरी हवा से उड़कर अनुपमा के पास पहुंच जाएगी.

कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब पता चलेगा कि ये महिला कोई और नहीं प्रेम की मां है. वहीं, प्रेम अनाथ नहीं है और अमिर खानदान से तालुक्क रखता है.

अनुपमा को जब चुनरी मिलेगी तो वो उस महिला को लौटाने के लिए जाएगी, लेकिन भीड़ की वजह से ऐसा हो नहीं पाएगा.

फिर प्रेम की मां वहां से चले जाएगी. शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा चुनरी देने के लिए प्रेम के घर तक पहुंच जाएगी.

शो में दिखाया जाएगी कीक अनुपमा और प्रेम की मां मिसेज कोठारी की मुलाकात होगी और वो अनु को खाने का कॉन्ट्रेक्ट देंगी.

अब शो में जब अनुपमा को पता चलेगा की प्रेम अनाथ नहीं है और अमिर खानदान का है, तो उसे को 440 वॉट का झटका लगेगा.

अब देखना ये होगी कि प्रेम का सच जानने के बाद अनुपमा क्यों करेगी. क्या वो प्रेम-राही का रिश्ता तोड़ देगी? दूसरी ओर क्या मिसेज कोठारी, राही को अपनी बहू मानेगी.