Anupamaa: गौतम के मुंह में कचरा ठूंसेगी अनुपमा, मोटी बा को करेगी बेइज्जत

टीवी शो अनुपमा में राघव ने अनु से अपने दिल की बात कह दी है. जिसे गौतम भी सुन लेता है.

शो में आगे देखने को मिलेगा कि गौतम पूरे परिवार के सामने अनुपमा को बेइज्जत करेगा.

गौतम अनुपमा की उम्र पर सवाल खड़े करेगा और कहेगा कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है.

ये सुनते ही अनुपमा भड़क जाएगी और उसके मुंह में कचरा ठूंस देगी.

अनुपमा दावा करेगी कि अगर गौतम ने एक और लाइन बोली तो वो उसे कल से भी ज्यादा मारेगी.

वहीं, मोटी बा भी अनु और राघव के रिश्ते पर सवाल खड़े करेगी और खूब सुनाएगी.

इसके बाद अनुपमा वसुंधरा की भी बोलती बंद करेगी और कहेगी कि अगर कोई रिश्ता लेकर आता है तो उसे चांटा नहीं मारा जाता.

शो में आगे देखने को मिलेगा कि राघव अनुपमा की जिंदगी से दूर चला जाएगा.