अरमान की असली मां को इस शख्स ने भेजा था पागल खाने, जल्द खुलेगा राज
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिर और चारू घर से भागकर शादी करने वाले हैं.
वहीं, दूसरी तरफ अरमान अभीरा संग तलाक फाइनल करने कोर्ट जाता है और कहता है कि उसका रिश्ता खत्म हो चुका है.
अब अपकमिंग एपिसोड में अरमान की असली मां शिवानी के बारे में दादी सा को पता चलने वाला है.
दादी सा को लगता था कि शिवानी मर गई है. लेकिन अब शिवानी के बारे में जानने के बाद वो उससे मिलने जाएंगी.
शो में खुलासा होगा कि दादी सा ने ही जानबूझकर शिवानी को पागल खाने भेजा था.
दादी सा ही वो शख्स होंगी जिन्होंने, माधव और अरमान की जिंदगी से शिवानी को अलग किया था.
वहीं, आरके को शिवानी के साथ देख भी दादी सा को झटका लगेगा और वो ये सोच में पड़ जाएंगी कि आरके उसका बेटा कैसे है.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next