प्रेम को शादी के लिए प्रपोज करेगी राही, अनुपमा को लगेगी भनक
टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों राही-प्रेम की लव स्टोरी पर सारी कहानी आ गई है.
शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा अनुज को याद करेगी और कहेगी कि हमारी बेटी की शादी की बात चल रही है और आप यहां पर नहीं हैं.
वहीं, दूसरी ओर राही देर रात कोठारी हाउस पहुंचेगी और प्रेम को शादी के लिए प्रपोज करेगी.
एक तरफ प्रेम और राही का रोमांस चल रहा होगा. दो दूसरी तरफ पराग प्रेम के संग बिताए अच्छे पलों को याद करेगा.
प्रेम और राही कमरे में बंद होंगे और फिर मोटी बा बाहर से लॉक खोलकर अंदर आ जाएगी.
बा के आते ही राही छिप जाएगी और प्रेम किसी तरह से बात को संभाल लेगा, लेकिन मोटी बा को स्कूटी की चाभी दिख जाएगी.
वहीं, शाह हाउस में अनुपमा को भी भनक लग जाएगी कि राही घर पर नहीं है और उसे कुछ गलत होने का एहसास होगा.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next