प्रेम के सामने खुलेगा मोटी बा का राज, राही संग लेगा ये फैसला
टीवी शो अनुपमा में राही-प्रेम की शादी को लेकर तैयारी चल रही है. इस बीच प्रेम को अपनी दादी की चाल का पता चलेगा.
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम छिपकर मोटी बा और प्रेम कोठारी की बातें सुनेगा.
इस दौरान प्रेम को पता चलेगा कि मोटी बा ने बीमारी का सिर्फ नाटक किया था ताकि प्रेम और राही को शादी के लिए राजी कर सके.
वसुंधरा पराग कोठारी से कहेगी कि राही को सिर्फ भावुक करके ही अपने बस में किया जा सकता था. ये बात प्रेम सुन लेगा.
इसके बाद प्रेम गुस्से से निकलेगा और एक किराए का घर लेगा, जिसे राही को भी दिखाएगा.
राही कुछ समझ नहीं पाएगी तो प्रेम उसे बताएगा कि यह हमारा घर है और हम शादी के बाद यहीं रहेंगे.
अब राही इस बात का कैसा रिएक्शन देगी और वो प्रेम के इस फैसले में साथ देगी की नहीं, ये तो एपिसोड आने के बाद पता चलेगा.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
& {{ contributors.1.name }}
Read Next