दुआ लीपा के कॉन्सर्ट में पहुंचे ये सितारें, देखें लिस्ट

30 नवंबर को मुंबई में दुआ लिपा का कॉन्सर्ट हुआ. इस दौरान कई सितारों ने मिलकर इवेंट में शिरकत की है.

इस दौरान मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी पहुंचीं.

वहीं नीता अंबानी के जमाई राजा आनंद पिरामल भी गाड़ी में स्पॉट हुए.

साउथ स्टार महेश बाबू की वाइफ नम्रता शिरोडकर भी दुआ लीपा के कंसर्ट में पहुंचे.

नम्रता के साथ उनकी बेटी सितारा भी नजर आईं. दोनों मां-बेटी इस टाइम पैपराजी को पोज देते हुए भी नजर आए.

एक्ट्रेस नेहा शर्मा और आयशा शर्मा भी पॉपस्टार की लाइव परफॉर्मेंस देखने पहुंचे.

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम रणवीर शौरी भी दुआ लीपा के कंसर्ट में शामिल हुए. इस दौरान उनके बेटे भी उनके साथ नजर आए.

दुआ के इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान और सुहाना खान भी नजर आए.