टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी बिग बॉस ओटीटी 3 में हैं. शरुआत में लगा था वो काफी दिमाग से खेलेंगी.
Photo Credit : @munishakhatwani
लेकिन मुनीषा शो में ज्यादा कुछ करती नजर नहीं आ रही और लोगों के लिए बोरिंग कंटेस्टेंट बन चुकी हैं.
Photo Credit : @munishakhatwani
मुनीषा का शो में न कोई गेम प्लान है और न कोई स्ट्रेटेजी वो हमेशा खोई-खोई और डरी- सहमी नजर आती हैं.
Photo Credit : @munishakhatwani
मुनीषा शो में ज्यादातर बैकग्राउंड में ही दिखती हैं और लग रहा है कि वो बस अपने दिन काट रही हैं.
Photo Credit : @munishakhatwani
इस बार फिर मिड वीक इविक्शन में 6 लोग नॉमिनेटेड हैं, जिनमें मुनीषा खटवानी का नाम भी शामिल है.,
Photo Credit : @munishakhatwani
मुनीषा कास्लो गेम देखकर बिग बॉस के फैंस का मानना है कि इस हफ्ते वो शो से बाहर निकल जाएंगी.
Photo Credit : @munishakhatwani
अब मुनीषा इस हफ्ते शो से बाहर होती हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
Photo Credit : @munishakhatwani