कुबूल है की जोया यानी की सुरभि ज्योति पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं.
Photo Credit : @surbhijyoti
पहले ऐसी चर्चा थी कि एक्ट्रेस मार्च 2024 में अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर सुमित सुरी से शादी करेंगी.
Photo Credit : Social Media
लेकिन मार्च का महीना निकल गया और सुरभि की शादी नहीं हुई. अब इसकी वजह सामने आई है.
Photo Credit : @surbhijyoti
दरअसल, शादी की कुछ तैयारियां पेंडिंग थीं, जिसके चलते शादी की डेट को आगे खिसकाया गया.
Photo Credit : Social Media
सुरभि ने राजस्थान में वेडिंग वेन्यू भी देखे थे. लेकिन एक्ट्रेस को जो डेट्स चाहिए थीं, वो नहीं मिलीं.
Photo Credit : @surbhijyoti
खबर ये भी आई हैं कि सुरभि का वेडिंग लहंगा भी रेडी नहीं था, लेकिन फिर भी वो पैनिक नहीं हुई थीं.
Photo Credit : @surbhijyoti
सुमित और सुरभि हर चीज शांत रहकर करना चाहते थे. उन्हें शादी करने की कोई जल्दबाजी नहीं है.
Photo Credit : Social Media
अब खबर है कि सुरभि नवंबर या दिसंबर में शादी करेंगी. हालांकि, अभी तारीख फाइनल नहीं हुई है.
Photo Credit : @surbhijyoti