साउथ इंडियन दुल्हन के बाद क्रिश्चियन ब्राइड बनी ये एक्ट्रेस, पति संग Lip Lock करती आईं नजर

साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग कुछ दिनों पहले शादी की थी.

वहीं, अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर गोवा में क्रिश्चियन रीति- रिवाज से शादी की है. अब उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एंथनी थाटिल कार में बैठकर कीर्ति सुरेश से शादी करने के लिए पहुंचे, उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.

कीर्ति ने क्रिश्चियन वेडिंग में व्हाइट गाउन पहना था, जिसमें लॉन्ग वेल था और हैवी थ्रेड वर्क हुआ था.

क्रिश्चियन वेडिंग में कीर्ति और एंथनी लिप लॉक करते नजर आए. फैंस दोनों की फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें किस एंथनी थाटिल को करीब 15 साल से कीर्ति डेट कर रही हैं. एंथनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं.

बता दें, कीर्ति सुरेश जल्द ही वरुण धवन के साफ फिल्म बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी.