Keerthy Suresh बनीं दुल्हनिया, 15 साल इश्क के बाद ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने र लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग शादी कर ली है.
सोशल मीडिया पर कीर्ति ने अपनी शादी की लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है. जिसमें साउथ इंडियन दुल्हन के लिबास में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं.
कीर्ति और एंथनी थाटिल की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज के साथ हुई है. एक्ट्रेस ने इस फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में हार्ट इमोजी के साथ फॉर द लव ऑफ नायक लिखा है.
एक्ट्रेस अपनी शादी में काफी इमोशनल हो गई. जब उन्हें मंगलसूत्र पहनाया गया तो वो एक टक एंथनी को देखती रहीं और उनके आंखों से आंसू आ गए.
एक तस्वीर में कीर्ति और एंथनी एक डॉग के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों फोटो में बेहद खुश हैं और मुस्कुराते दिखें.
बता दें किस एंथनी थाटिल को करीब 15 साल से कीर्ति डेट कर रही हैं. एंथनी थाटिल एक बिजनेसमैन हैं.
बता दें, कीर्ति सुरेश जल्द ही वरुण धवन के साफ फिल्म बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी.