बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले महीने 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी की थी.
Photo Credit : @aslisona
एक्ट्रेस ने अब पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम के साथ शादी की कुछ फोटोज शेयर की है.
Photo Credit : @aslisona
पहली फोटो में सोनाक्षी और उनकी मां एक-दूसरे को गले लाकर भावुक हुए और शत्रुघ्न पीछे खड़े हैं.
Photo Credit : @aslisona
दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने पिता को गले लगाया है. दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामा है.
Photo Credit : @aslisona
तीसरी में मां-बेटी दोनों गले लगाते हुए मुस्कुरा रही हैं, ये एक्ट्रेस की विदाई की फोटोज हैं.
Photo Credit : @aslisona
वहीं, चौथी फोटो में मां-पापा के गले लगकर सोनाक्षी विदा हो रही हैं और सभी लोग इमोशनल हैं.
Photo Credit : @aslisona
बता दें, दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर एक्ट्रेस को काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
Photo Credit : @aslisona