Maithili Thakur Net Worth: 25 साल की उम्र में कितने करोड़ की मालकिन हैं मैथिली ठाकुर?

Photo Credit : Instagram @maithilithakur

संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना चुकीं मैथिली ठाकुर अब राजनीति में उतर गई हैं.

Photo Credit : Instagram @maithilithakur

मैथिली बिहार के दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं.

Photo Credit : Instagram @maithilithakur

संगीत जगत में तो मैथिली ने खूब नाम कमाया है और अच्छी खास संपत्ति भी जोड़ ली है.

Photo Credit : Instagram @maithilithakur

शपथपत्र के अनुसार, मैथिली की कुल चल संपत्ति 2.32 कोरड़ है. इसमें 1.80 लाख नगद, 2 करोड़ से अधिक की कीमत के वाहन और कीमती गहने हैं.

Photo Credit : Instagram @maithilithakur

इसके अलावा, उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 47 लाख है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंका गया है.

Photo Credit : Instagram @maithilithakur

मैथिली ठाकुर की संपत्ति और इनकम का प्रमुख स्रोत उनके सिंगिंग परफॉर्मेंस, सोशल मीडिया और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं.

Photo Credit : Instagram @maithilithakur

वो अपने लाइव शो से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके एक शो की फीस 5 लाख से 7 लाख के बीच होती है.

Photo Credit : Instagram @maithilithakur