पैरलल वर्ल्ड में सात जन्मों के रिश्ते में बंधे शहनाज-सिद्धार्थ, शादी की तस्वीरें आई सामने
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद थी. अब इनकी शादी की फोटो वायरल हो रही है.
इन तस्वीरों में शहनाज और सिद्धार्थ शादी का जोड़ा पहने एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं.
शहनाज रेड कलर के जोड़े में प्यारी लग रही हैं. वहीं सिद्धार्थ का लुक भी डैशिंग है.
इससे पहले की आप और ज्यादा कन्फ्यूज हों, आपको बता दें कि ये एआई जनरेटेड फोटोज हैं, जो गूगल पर वायरल हो रही हैं.
शहनाज गिल दुल्हन बनकर बेहद प्यारी लग रही हैं. शहनाज गिल के चेहरे पर नूर दिखाई दे रहा है.
वहीं, इस फोटो में शहनाज व्हाइट गाउन में दिखीं तो सिद्धार्थ ब्लैक कलर के सूट में जच रहे हैं.
बता दें, दोनों के बीच बिग बॉस 13 में नजदीकियां बड़ी थी. हालांकि शो के बाद साल 2021 में सिद्धार्थ का निधन हो गया था.