सरगुन मेहता पंजाबी सिनेमा की बड़ी स्टार हैं. इससे पहले उन्होंने कई हिंदी टिवी शोज में काम किया है.

Photo Credit : @sargunmehta

सरगुन एक्ट्रेस होने के साथ एक प्रोड्यूसर भी हैं.उन्होंने पति रवि दुबे संग मिलकर कई शोज बनाए हैं.

Photo Credit : @sargunmehta

इनके शोज को काफी पसंद किया जाता है. जिनमें उडारियां, स्वर्ण घर, जुनूनियत, दालचीनी, बादल पे पांव है.

Photo Credit : @sargunmehta

सरगुन हमेशा से ही अपनी पर्सनल और प्रोफशनल लाइफ के बारे में बेबाकी से बात करती नजर आई हैं.

Photo Credit : @sargunmehta

एक इंटव्यू में एक्ट्रे ने बताया कि उन्हें कॉलेज के समय डेटिंग, प्लेजर, सेक्स की नॉलेज नहीं थी.

Photo Credit : @sargunmehta

'मैं जब कॉलेज में थी, तब भी यही समझती थी कि Kiss करने से बच्चा हो जाएगा. मुझे समझ नहीं थी.'

Photo Credit : @sargunmehta

सरगुन पंजाबी मूवीज किस्मत, किस्मत 2, अंग्रेज, मोह, झल्ली साथ ही म्यूजिक वीडियो में भी दिखी हैं.

Photo Credit : @sargunmehta

सरगुन ने टीवी शो 12/24 करोलबाग, फुलवा, बालिका वधू, क्या हुआ तेरा वादा जैसे शोज भी किए हैं.

Photo Credit : @sargunmehta