बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी को आज 9 साल पूरे हो गए हैं.

Photo Credit : @mira.kapoor

शाहिद-मीरा की 7 जुलाई 2015 को अरैंज मैरीज हुई थी और आज कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

Photo Credit : @mira.kapoor

आज इस कपल की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री इतनी स्टॉन्ग है कि कोई नहीं कह सकता कि इनकी अरेंज मैरिज थी.

Photo Credit : @mira.kapoor

जब मीरा राजपूत ने शादी की थी तो वो महज 20 साल की थी और शाहिद कपूर तब 34 साल के थे.

Photo Credit : @mira.kapoor

अब दोनों की शादी को 9 साल हो गए हैं और उनके दो बच्चे, बेटी मीशा और बेटा जैन कपूर हैं.

Photo Credit : @mira.kapoor

मीरा फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और एड शूट करती हैं.

Photo Credit : @mira.kapoor

मीरा को कई बार रैम्प वॉक करते हुए भी देखा जाता है. वो कई डिजाइनर्स के लिए शो करती हैं.

Photo Credit : @mira.kapoor

वहीं शाहिद कपूर की बात करें तो वो 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' और 'बुल' में नजर आएंगे.

Photo Credit : @mira.kapoor