हिंदू-मुस्लिम पेरेंट्स के बच्चे हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, जानें कौन सा धर्म करते हैं फॉलो

सारा अली खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा के पिता सैफ अली मुस्लिम हैं और उनकी सारा अमृता राव हिंदू हैं. सारा हिंदू-मुस्लिम दोनों धर्म को फॉलों करती हैं. हालांकि वो भोलेनाथ की भक्त हैं.

फरदीन खान

फरदीन खान के पिता फिराज खान मुस्लिम थे और उन्होंने हिंदू एक्ट्रेस सुंदरी से शादी की थी. एक्टर के पेरेंट्स का तलाक हो गया था. वहीं, फरदीन मुस्लिम धर्म फॉलों करते हैं.

गोविंदा

गोविंदा के पिता अरुण अहूजा ने शादी मुस्लिम महिला नजीम से शादी की थी. बाद में उनकी मां हिंदू बन गई थी. एक्टर भी हिंदु धर्म को मानते हैं.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के पिता महेश हिंदू और मां सोनी राजदान मुस्लि है. शादी के लिए महेश ने इस्लाम धर्म कबूल किया था. हालांकि आलिया हिंदू धर्म फॉलो करती हैं.

सलमान खान

बॉलीवुड के भाई जान सलमान के पिता सलीम खान मुस्लिम हैं. उनकी मां सुशीला सिंह चारक शादी से पहले हिंदू थी. एक्टर मुस्लिम धर्म को फॉलों करते हैं.

फरहान अख्तर

फरहान अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने पहली शादी हिंदू एक्ट्रेस हनी ईरानी से की थी. हालांकि दोनों का तलाक हो गया. फरहान मुस्लिम रिलीजन फॉलो करते हैं.

सुहाना खान

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहाना खान शाहरुख की बेटी हैं. उनकी मां गौरी हिंदू धर्म से हैं. हालांकि किंग खान के परिवार में दोनों धर्मों को माना जाता है.

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर की मां नीलीमा अजीम मुस्लिम हैं तो पिता हिंदू. उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. वहीं एक्टर हिंदू धर्म को फॉलों करते हैं.

आथिया शेट्टी

एक्ट्रेस आथिया शेट्टी एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं. आथिया की मां माना कादरी भी मुस्लिम परिवार से हैं. हालांकि शादी के बाद वो हिंदू हो गई और एक्ट्रेस भी हिंदू धर्म को मानती हैं.