'साइज बढ़ा लो', इस एक्ट्रेस को मिली ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह, फिर हसीना ने किया ये काम

बॉलीवुड में करियर बनाने आईं कई एक्ट्रेसेस को शुरुआत में ब्रेस्ट की सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी.

इनमें से ही एक एक्ट्रेस हैं समीरा रेड्डी जो 14 दिसंबर को अपना 46वां जन्मदिन मनाएंगी.

एक्ट्रेस भले ही एक्टिंग से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और इन्फ्लुएंसर बन चुकी हैं.

समीरा ने एक बार बताया था कि जब वो फिल्मों में शरुआत ही कर रही थीं तो उनके ऊपर ब्रेस्ट की सर्जरी कराने का दबाव बनाया गया था.

एक्ट्रेस ने कहा था- 'बहुत सारे लोग कहते थे कि समीरा सब लोग कर रहे हैं, आप क्यों नहीं? लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती थी.'

'मुझे लगता था कि आप ऐसा करके अपने अंदर की किसी कमी को छुपा रहे हैं जबकि ये कोई कमी नहीं थी, जिंदगी ऐसी ही है.'

'मैं उन्हें बिल्कुल जज नहीं कर रही जो बोटॉक्स या प्लास्टिक सर्जरी करवाते हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं करवाना चाहती थी.'