रश्मिका मंदाना हर बार अपने लुक से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो जाती हैं.
Photo Credit : @rashmika_mandanna
अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में भी कुछ ऐसा ही हुआ, एक्ट्रेस साड़ी पहनकर पहुंची.
Photo Credit : @rashmika_mandanna
रश्मिका मंदाना ने निधि ताम्बी केजरीवाल की डिजाइन की हुई नीले रंग की साड़ी पहनी थी.
Photo Credit : @rashmika_mandanna
रश्मिका की साड़ी में ज्यामितीय पैटर्न को सेक्विन से सजाया गया था, जो इसे साइनी लुक दे रही थी.
Photo Credit : @rashmika_mandanna
पुष्पा एक्ट्रेस ने इस साड़ी को डिपिंग नेकलाइन वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था.
Photo Credit : Social Media
रश्मिका ने गले में मैचिंग नेकपीस, खूबसूरत इयरिंग, हाथों में चूड़ियों और एक अंगूठी पहनी थी.
Photo Credit : Social Media
बालों में रश्मिका ने बन बानाया था, जिसे पूरी तरह से गजरे से सजाया हुआ था.
Photo Credit : @rashmika_mandanna