रश्मिका मंदाना कभी अपने लुक, कभी फिल्म, तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.

Photo Credit : @rashmika_mandanna

रश्मिका मंदाना ने विश्व स्नान दिवस 2024 के मौके पर लोगों को नहाने और सेल्फ केयर को लेकर जागरूक किया.

Photo Credit : @rashmika_mandanna

एक्ट्रेस ने कहा कि हमें अपनी सांसारिक दिनचर्या को बदलना चाहिए साथ ही आनंददायक अनुभव लेना चाहिए.

Photo Credit : @rashmika_mandanna

विश्व स्नान दिवस 2024 पर रश्मिका ने अपने नहाने की दिनचर्या में जरूरी चीजों के बारे में भी बताया.

Photo Credit : @rashmika_mandanna

'जब मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं, तो चंदन से नहाने के बाद मैं तरोताजा महसूस करती हूं.'

Photo Credit : @rashmika_mandanna

'मुझे चंदन के तेल की खुशबू में सांत्वना मिलती है, जो मुझे आराम देती है और स्किन हाइड्रेटेड रहती है'.

Photo Credit : @rashmika_mandanna

'शारीरिक स्वास्थ्य के लिए मैं पानी और फलों से भरपूर आहार को प्राथमिकता देता हूं.'

Photo Credit : @rashmika_mandanna

'मैं ऑयली फूड का सेवन करने से परहेज करती हूं. हफ्ते में कम से कम 3 तीन योग, स्वीमिंग करती हूं'

Photo Credit : @rashmika_mandanna