'धुरंधर' रणवीर सिंह से पहले ये स्टार्स भी बना चुके हैं हाफ बन हेयरस्टाइल लुक
रणवीर सिंह कि फिल्म धुरंधर में उनका हाफ बन लुक अब लोगों का नया फेवरेट हेयरस्टाइल बन गया है.
लंबे बाल और वन में रणवीर बेहद जच रहे हैं. उनका ये स्टाइल एक्शन लुक में बेहद जच रहा है.
इससे पहले शाहरुख खान भी फिल्म डॉन में हाफ बन लुक से लोगों का दिल जीत चुके हैं.
किंग खान ने तो अपनी की फिल्मों में लंबे बाल का लुक कैरी किया है. जिनमें से एक पठान भी है.
शाहिद कपूर ने भी उड़ता पंजाब में हाफ बन लुक बनया था. जो उनके कैरेक्टर में पूरी तरह फिट बैठता है.
लंबे बालों में शाहिद ने एक रैपर का रोल प्ले किया था. उनके जैसा लुक कई लोगों ने कॉपी किया.
भाग मिल्खा भाग में फरहान अख्तर ने भी हाफ बन लुक कैरी किया था. उन्होंने फिल्म में एक एथलीट का रोल प्ले किया था.