Randeep Hooda से 10 साल छोटी हैं लिन लैशराम, जानें कैसे शुरू हुई लव स्टोरी
Photo Credit : Instagram
एक्टर रणदीप हुड्डा आज दूल्रहा बनने जा रहे हैं, वो मणिपुरी मॉडल और एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी करेंगे
Photo Credit : Instagram
लिन लैशराम के साथ शादी से पहले रणदीप ने मणिपुर के पारंपरिक मंदिरों का दौरा किया
Photo Credit : Instagram
रणदीप हुड्डा और लिन की शादी पूरब-पश्मिच के मिलने जैसी है, दोनों अलग-अलग कल्चर से आते हैं
Photo Credit : Instagram
शादी से पहले कपल ने अपनी लव स्टोरी भी शेयर कर डाली है, आइए जानते हैं लिन और रणदीप कैसे मिले?
Photo Credit : Instagram
रणदीप से लिन की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के मोटली नामक थिएटर ग्रुप में हुई थी
Photo Credit : Instagram
रणदीप, लिन के सीनियर थे और यहीं थिएटर में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई
Photo Credit : Instagram
रणदीप हुड्डा, विजय वर्मा और सनी हिंदूजा तीनों के ग्रप में लिन भी शामिल हैं, इस तरह से मिलने लगे
Photo Credit : Instagram
दोस्ती प्यार में बदली तो दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने का फैसला किया, अब आखिरकर दोनों शादी कर रहे है
Photo Credit : Instagram
लिन 37 साल की हैं और रणदीप 47 साल के, दोनों के बीच उम्र में 10 साल का अंतर है
Photo Credit : Instagram
सोशल मीडिया पर कपल एक-दूसरे की फोटोज शेयर करते रहते थे, अब फाइनली वो शादी का बंधन बांधने वाले हैं
Photo Credit : Instagram
रणदीप हरियाणा से हैं लेकिन वो अपनी दुल्हन लिन के मणिपुरी कल्चर के मुताबिक शादी करने वाले हैं
Photo Credit : Instagram
लिन लैशराम की बात करें तो वो एक फेमस मणिपुरी मॉडल और एक्ट्रेस हैं
Photo Credit : Instagram
मॉडल के अलावा लिन बिजनेसवुमेन भी हैं, वो Shampoo Sana नाम का जूलरी ब्रांड चलाती हैं
Photo Credit : Instagram