अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आज शुभ आशीर्वाद की रस्म निभाई जा रही है.
Photo Credit : @rheakapoor
राधिका ने शुभ आशीर्वाद सेरेमनी अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ पिंक लहंगा पहना.
Photo Credit : @rheakapoor
राधिका के लहंगे में इंडियन आर्टिस्ट जयश्री बर्मन की खूबसूरत 12 पेंटिंग्स को हैंडपेंट किया गया है.
Photo Credit : @rheakapoor
राधिका के 12 कली के लहंगे पर हाथों से खास इटैलियन कैनवास चित्रकारी की गई है.
Photo Credit : @rheakapoor
लहंगे में राधिका-अनंत की प्रेम कहानी को पेंटिंग्स के सहारे दिखाया गया और अनंत के फेवरेट हाथी भी बनाए
Photo Credit : @rheakapoor
लहंगे में असली सोने से बनी जरदोजी का काम किया है. वहीं ब्लाउज में पूरी तरह रेशम की कढ़ाई की गई है.
Photo Credit : @rheakapoor
राधिका ने बालों में कमल के फूल लगाए हैं. वहीं गले में राधिका ने हीरों का हार और हैवी इयरिंग पहने.
Photo Credit : @rheakapoor
12 जुलाई को अनंत संग राधिका मर्चेंट की शादी हुई थी. शादी में राधिका ने रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना था
Photo Credit : @rheakapoor