फरवरी के तीसरे हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही ये 5 वेब सीरीज

ऑफलाइन लव (Offline Love)

अगर आपको जापानी सीरीज देखना पसंद हैं तो इस हफ्ते ‘ऑफलाइन लव’ रिलीज हुई है. ये सीरीज 18 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा चुकी है.

ऊप्स अब क्या (Oops! Ab kya)

कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ‘ऊप्स अब क्या’ 20 फरवरी को रिलीज की जाएगी. इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

अमेरिकन मर्डर (American Muder)

डॉक्यूमेंट्री ‘अमेरिकन मर्डर’ 17 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. ये 22 साल की गैबी पेटिटो के मर्डर केस पर बेस्ड है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

क्राइम बीट (Crime Beat)

अगर आपको क्राइम-थ्रिलर देखना पसंद हैं तो 21 फरवरी को जी5 पर ‘क्राइम बीट’ रिलीज की जाएगी. इसमें एक्टर साकिब सलीम जर्नलिस्ट का रोल प्ले करते नजर आएंगे.