तृप्ति डिमरी 'एनिमल' की सफलता के बाद से लगातार सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं.
Photo Credit : @tripti_dimri
एक्ट्रेस इन दिनों विक्की कौशल के साथ फिल्म 'बैड न्यूज' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Photo Credit : @tripti_dimri
इस बीच तृप्ति ने ब्लैक ड्रेस में इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं.
Photo Credit : @tripti_dimri
तृप्ति डिमरी ने हाथ में काले रंग का छोटा हैंडबैग लिया हुआ था और हाई हिल्स कैरी किए थे.
Photo Credit : @tripti_dimri
तृप्ति की यह ड्रेस वर्साचे की है, जिसकी नेकलाइन इसे और भी ज्यादा ग्लैमरस बना रही थी.
Photo Credit : @tripti_dimri
रिपोर्ट के मुताबिक, तृप्ति डिमरी की इस ड्रेस की कीमत 4,21,600 रुपये है.
Photo Credit : @tripti_dimri
इस ब्लैक सीक्वेंस ड्रेस के साथ तृप्ति डिमरी ने लाइट मेकअप और बालों को खुला रखा हुआ था.
Photo Credit : @tripti_dimri
तृप्ति डिमरी ने अपनी इस छोटी-सी काली ड्रेस में इंटरनेट का तापमान काफी ज्यादा बढ़ा दिया.
Photo Credit : @tripti_dimri