60 की उम्र में और भी ज्यादा हसीन हो जाएंगी मलाइका, बोलीं- 'नहीं होतीं बूढ़ी'

मलाइका अरोड़ा 51 साल की हो गई हैं और एक्ट्रेस लुक्स के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

मलाइका अपनी हेल्थ का बेहद ख्याल रखती हैं. एक्ट्रेस बॉडी के साथ-साथ अपनी स्किन को भी मेंटेन रखती हैं.

अब हाल ही में हसीना ने एक पोस्ट शेयर कर महिलाओं का खास सीक्रेट रिवील किया है.

मलाइका ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि ‘महिलाएं बूढ़ी नहीं होतीं'

'हम अपने 40s में Fierce, 50s में फैबुलस, 60s में सेक्सी, 70s में सैसी'

पोस्ट में आगे लिखा गया है- 'अपने मन की बात कहने के लिए और ज्यादा फ्री हो जाती हैं और ये सुंदर है'

अब मलाइका अरोड़ा का ये पोस्ट देखकर लग रहा है कि आने वाले समय में वो और ज्यादा हसीन होने वाली हैं.