एक्टर लक्ष्य ललवानी का आखिरकार बॉलीवुड फिल्म किल से डेब्यू होने जा रहा है.
Photo Credit : @itslakshya
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो खौफनाक है. लक्ष्य का फिल्म में खतरनाक अंदाज देखने को मिलेगा.
Photo Credit : @itslakshya
लक्ष्य ने वॉरियर हाई, अधूरी कहानी हमारी, प्यार तूने क्या किया, परदेस, पोरस जैसे शो में काम किया है.
Photo Credit : @itslakshya
आखिरकार एक्टर के बड़े पर्दे पर आने का सपना पूरा हुआ, लेकिन इसके लिए उनके रास्ते में कई रुकावटे आई.
Photo Credit : @itslakshya
लक्ष्य ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ 3 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिनमें से दो बंद हो गई.
Photo Credit : @itslakshya
लक्ष्य 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर संग नजर आते. लेकिन शूटिंग अधूरी रह गई.
Photo Credit : @itslakshya
इसके बाद करण जौहर ने बेधड़क अनाउंस की थी. लेकिन ये फिल्म भी बनने से पहले बंद हो गई.
Photo Credit : @itslakshya
दो बार निराशा देखने के बाद अब फाइनली लक्ष्य को उनकी डेब्यू फिल्म मिल गई है, जो रिलीज के लिए तैयार है
Photo Credit : @itslakshya
फिल्म किल सिनेमाघरों में 5 जुलाई को रिलीज हो रही है. ट्रेलर में लक्ष्य इंप्रेस कर रहे हैं.
Photo Credit : @itslakshya