कैटरीना कैफ ही नहीं, 40 की उम्र में ये हसीनाएं भी हुई थी प्रेग्नेंट

Photo Credit : Kareena And Katrina Instagram

कैटरीना कैफ 42 की उम्र में मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने पति विक्की संग प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.

Photo Credit : Katrina Instagram

कैटरीना ने बेपी बंप दिखाते हुए अपनी फोटो शेयर की है. जिसके बाद फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Photo Credit : Katrina Instagram

नेहा धूपिया

कैटरीना से पहले नेहा धूपिया साल 2021 में 40 की उम्र में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थी. उनकी प्रेग्‍नेंसी काफी नॉर्मल रही थी.

Photo Credit : Neha Instagram

करीना कपूर खान

इस लिस्‍ट में करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस ने 36 की उम्र में पहले बेटे और 41 की उम्र में दूसरे बेटे को जन्म दिया था.

Photo Credit : Kareena Instagram

फराह खान

बड़ी उम्र में फराह खान ने भी तीन बच्‍चों को एक साथ जन्म दिया था. एक्ट्रेस 2008 में 43 की उम्र में प्रेग्नेंट हुई थी.

Photo Credit : Farah Instagram

गौहर खान

एक्ट्रेस गौहर खान भी 42 की उम्र में प्रेग्नेंट थी. कुछ समय पहले ही उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया है.

Photo Credit : Gauahar Instagram