करीना से लेकर माधुरी तक, ट्रांसपेरेंट कपड़े पहन इन हसीनाओं ने झरने के नीचे किया डांस
'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म का झरना सीन तो काफी पॉपुलर था. एक्ट्रेस मंदाकिनी झरने के नीचे खड़े होकर बोल्ड सीन्स दिए थे.
फिल्म 'खुशी' में करीना कपूर ने ग्रीन कलर का ट्रांसपेरेंट टॉप पहनकर झरने के नीचे खूब डांस किया था. ये गाना था 'आई रे खुशी'
'हिफाजत' फिल्म में माधुरी दीक्षित ने भी झरने के नीचे ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनकर ऐसा तड़का लगाया था कि लोग देखते रह गए थे.
इस लिस्ट में जीनत अमान का नाम भी शामिल है. एक्ट्रेस ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' फिल्म में झरने के नीचे ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी. ये सीन काफी ज्यादा चर्चा में रहा था.
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने भी फिल्म 'किशन कन्हैया' में झरने के नीचे ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी. एक्ट्रेस का ये लुक काफी वायरल हुआ था.
फिल्म 'दे दना दन' में केटरीना कैफ ने झरने के नीचे डांस किया था. गले लग जा गाने में साड़ी पहन एक्ट्रेस ने अक्षय संग रोमांस किया था.