करीना-सैफ एक-दूसरे पर अक्सर प्यार लुटाते हुए नजर आए हैं और बॉलीवुड के पावरकपल में से एक हैं.

Photo Credit : @kareenakapoorkhan

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि पर्सनल लाइफ में करीना कपूर और सैफ रोज लड़ते रहते हैं.

Photo Credit : @kareenakapoorkhan

करीना कपूर ने खुद 'द वीक' से बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सारे सीक्रेट खोले.

Photo Credit : @kareenakapoorkhan

एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरी और सैफ की लड़ाई पैसे पर नहीं, एसी के टेम्परेचर को लेकर होती है.'

Photo Credit : @kareenakapoorkhan

'क्योंकि मुझे एसी का टेम्परेचर 20 डिग्री चाहिए और सैफ को 16 डिग्री. सैफ को गर्मी बहुत ज्यादा लगती है

Photo Credit : @kareenakapoorkhan

'हम रोज लड़ते हैं और 19 डिग्री पर समझौता करते हैं, क्योंकि एसी की वजह से कई लोगों के तलाक हुए हैं.'

Photo Credit : @kareenakapoorkhan

'जब करिश्मा आती हैं तो मैं टेम्परेटर 25 कर देती हूं तो सैफ कहते हैं शुक्र है मैंने करीना से शादी की'

Photo Credit : @kareenakapoorkhan

बता दें करीना-सैफ की शादी को 12 साल होने वाले हैं. कपल ने 16 अक्टूबर 2012 में शादी की थी.

Photo Credit : @kareenakapoorkhan