'मां बनने वाली हैं 'कभी खुशी कभी गम' की Poo, पति संग खास अंदाज में दी गुड न्यूज

कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज मां बनने वाली हैं.

हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर पति पति प्रणव बग्गा संग फोटोज शेयर कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की.

मालविका पति के कंधे पर चढ़कर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट दिखाते हुए हैप्पी पोज देती दिखीं.

इस दौरान मालविका और प्रणव व्हाइट कलर की शर्ट में मैचिंग आउटफिट पहने नजर आए.

वहीं, कपल ने मॉम एंड डैड लिखी हुई कैप भी पहनी और दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है.

मालविका ने फोटोज करते हुए कैप्शन में लिखाा- तूम + मैं= 3. हमारा छोटा सा सीक्रेट.

बता दें, 31 साल की मालविका शादी के दो साल बाद मां बनने जा रही हैं. उन्होंने 2023 में प्रणव बग्गा से गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.