अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जैकलीन फर्नांडिस रोयल लुक में पहुंची.
Photo Credit : @jacquelienefernandez
जैकलीन ने पर्पल गोल्डन कलर के लहंगे में ग्रैंड एंट्री की, जिसमें वो खूबसूरत लग रही थी.
Photo Credit : @jacquelienefernandez
इस लहंगे पर बेहद बारीक कढ़ाई वाला काम था, जिसमें रेड, गोल्डन तमाम रंग शामिल थे.
Photo Credit : @jacquelienefernandez
क्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का ये लहंगा डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया था.
Photo Credit : @jacquelienefernandez
जैकलीन ने लहंगे के साथ मरून कलर का ब्लाउज पहना, जिसमें मल्टीकलर कढ़ाई की गई थी.
Photo Credit : @jacquelienefernandez
इसके ब्लाउज पर कलरफुल एंब्रॉयडरी हो रखी थीं जो लहंगे के लुक को और निखार रही थीं
Photo Credit : @jacquelienefernandez
लहंगे के साथ जैकलीन ने पर्पल और गोल्डन कलर का हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया था.
Photo Credit : @jacquelienefernandez
जैकलीन ने हैवी चोकर, ईयररिंग्स, कंगन पहने थे और बालों में लंबी चोटी बनाई थी.
Photo Credit : @jacquelienefernandez