'उड़ारियां' से पॉपुलर हुईं ईशा मालवीय को आखिरी बार बिग बॉस 17 में देखा गया था.

Photo Credit : isha__malviya

शो में ईशा ने अपने दोनों बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल को लेकर सुर्खियां बटोरी थी.

Photo Credit : isha__malviya

अब एक्ट्रेस ईशा मालवीय का कहना है कि वो बिग बॉस करके काफी पछता रही हैं.

Photo Credit : isha__malviya

ईशा ने कहा- 'मैं बिग बॉस में बहुत सेल्फिश लोगों से मिली हूं, मेरा इस्तेमाल किया गया'

Photo Credit : isha__malviya

'जिनसे मैंने दोस्ती की उन्होंने मेरी वर्थ नहीं समझी. न किसी ने मेरी इज्जत की.'

Photo Credit : isha__malviya

'अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से मैंने दिल से दोस्ती की थी, लेकिन अब लगता है कि गलती थी.'

Photo Credit : isha__malviya

'मुझे अपने पत्ते सोच-समझकर खोलने थे, आज मुझे पछतावा हो रहा है कि मैंने क्यों दोस्ती की.'

Photo Credit : isha__malviya