नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या ने शादी के 4 साल पर एक-दूसरे से तलाक ले लिया है.
Photo Credit : @natasastankovic__
हार्दिक-नताशा के तलाक की न्यूज ने फैंस का दिल तोड़ दिया. दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती थी.
Photo Credit : @natasastankovic__
नताशा और हार्दिक, सेपरेशन अनाउंस करने के बाद भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.
Photo Credit : @natasastankovic__
नताशा सिर्फ हार्दिक ही नहीं, बल्कि क्रिकेटर के भाई कुणाल और उनकी पत्नी पंखुड़ी को भी फॉलो करती हैं.
Photo Credit : @natasastankovic__
इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे के साथ इंस्टा पर शादी से लकेर कोई भी फोटोज डिलीट नहीं की हैं.
Photo Credit : @natasastankovic__
बेटे अगस्त्य संग भी उनकी कई तस्वीरें हैं. हार्दिक-नताशा ने सभी मेमोरेबल पल संजोकर रखे हैं.
Photo Credit : @natasastankovic__
नताशा-हार्दिक का एक-दूसरे को फॉलो करना ये दर्शा रहा है कि दोनों अभी भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
Photo Credit : @natasastankovic__
दोनों ने 2020 में कोर्ट मैरिज की थी. फिर 2023 में धूमधाम से उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
Photo Credit : @natasastankovic__