बॉलीवुड एक्ट्रेस भमि पेडनेकर आज 18 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं
Photo Credit : Instagram
एक्ट्रेस आज भले ही एकदम स्टाइलिश दिखती हों लेकिन वह कभी हैवी वेट हुआ करती थीं
Photo Credit : Instagram
भूमि ने पहली फिल्म दम लगा के हईसा में काम किया था जो हिट साबित हुई थी
Photo Credit : Instagram
वह इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर शानू की सहायक थीं लेकिन लीड हीरोइन बन गईं
Photo Credit : Instagram
फिल्म में भूमि हैवी वेट लड़की बनीं तब वो देखने में भी साधारण थीं
Photo Credit : Instagram
एक्ट्रेस ने इस फिल्म के बाद एक्टिंग को ही अपना करियर बनाया और लुक भी बदल डाला
Photo Credit : Instagram
लुक के साथ भूमि ने अपने स्टाइल और फैशन में भी गेम चेंज कर डाला
Photo Credit : Instagram
आज वह इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं
Photo Credit : Instagram
भूमि के बोल्ड और हॉट लुक्स सोशल मीडिया पर सनसनी मचा देते हैं
Photo Credit : Instagram
दीवा साड़ी में भी कहर ढाती हैं उनकी खूबसूरती के आगे सब चाय कम पानी हो जाते हैं
Photo Credit : Instagram
हालांकि, भूमि को कई बार रिवीलिंग लुक्स के लिए ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है
Photo Credit : Instagram
भूमि आज बड़े-बड़े ब्रांड्स का चेहरा हैं और रेड कार्पेट पर उनके लुक्स काफी वायरल होते हैं
Photo Credit : Instagram
हाल में भूमि ने भक्षक सीरीज में शानदार अभिनय किया था और जमकर वाहवाही लूटी थी
Photo Credit : Instagram