बॉलीवुड में कदम रखने से पहले विद्या बालन जी टीवी पर आने वाले शो 'हम पांच' का हिस्सा थीं.
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत 'पवित्र रिश्ता' से की थी जिसमें उनके साथ अंकिता लोखंडे भी थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अनगिनत टीवी सीरीज में काम किया जिसमें उनका सबसे फेमस किरदार बुलबुल का था जिसे उन्होनें 'कुमकुम भाग्य' में निभाया था.
मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत स्टार प्लस के बहुचर्चित शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी.
राधिका मदन ने अपनी शुरुआत कलर्स टीवी के मशहूर शो 'मेरी आशिकी तुम से ही' से की थी.
प्राची देसाई ने अपनी स्टार्टिंग जी टीवी के लोकप्रिय शो 'कसम से' में मुख्य रोल निभाकर की थी जिसमें उनके साथ राम कपूर भी थे.
फिल्मों में लोकप्रियता हासिल करने से पहले श्वेता ने स्टार प्लस के शो 'कसौटी जिंदगी की' से अपनी ऐतिहासिक शुरुआत की थी.
अनीता ने साल 1998 में अपना डेब्यू 'इधर उधर' नाम के टीवी सीरियल से किया था.