दृष्टि धामी ने 1 महीने बाद दिखाई बेटी की झलक, रिवील किया नाम
दृष्टि धामी ने 1 महीने पहले अपनी बेटी का वेलकम किया था.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है.
इसके साथ ही बेबी के पैर की फोटो भी शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम लीला रखा है. जिसका मतलब होता है ईश्वर की रचना
एक्ट्रेस ने लिखा- 'लीला से मिलिए.'एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर दृष्टि की क्लोज फ्रेंड सनाया ईरानी ने लिखा- 'हैलो गूगली.
दृष्टि धामी ने 22 अक्टूबर को लीला को जन्म दिया था. उन्होंने 2015 में नीरज खेमका से शादी की थी.
दृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत 'दिल मिल गए' सीरियल से की थी. इसके बाद 'गीत', 'मधुबाला' से की थी.